..इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं।
आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जय शाह के चुनाव लड़ने का फैसला 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जो नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। महज 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जानते हैं अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बने तो कौन उनकी जगह बीसीसीआई के सचिव की जिम्मेदारी संभाल सकता है।
अनुराग ठाकुर..
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के पास क्रिकेट प्रशासन का अच्छा खासा अनुभव है। वह पहले खेल मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ठाकुर के बोर्ड में अनुभव को देखते हुए उन्हें सचिव पद की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। नवंबर में जय शाह के रिप्लेसमेंट के रूप में अनुराग ठाकुर सबसे आगे हो सकते हैं।
जयेश जॉर्ज.. केरल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जयेश जॉर्ज का नाम भी बीसीसीआई सचिव के दावेदारों में शामिल है। जयेश बीसीसीआई में संयुक्त सचिव की भूमिका निभा चुके हैं।
देवाजित साइकिया.. बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवाजित साइकिया का नाम भी दावेदारों में शामिल है। साइकिया मौजूदा कार्यप्रणाली से अच्छी तरह अवगत है और सचिव बनने पर बेहतर ढंग से जिम्मेदारियों को संभाल सकते हैं।