Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकम बजट में घर को देना है स्पेशल लुक, तो पुरानी साड़ी...

कम बजट में घर को देना है स्पेशल लुक, तो पुरानी साड़ी से ऐसे करें डेकोरेट

how to use old saree to decorate home in different way भारत में महिलाओं को साड़ी पहनना और खरीदना बेहद ही पसंद होता है। ये एक ऐसा आउटफिट है जो भारतीय महिला के वार्डरोब की शान बढ़ाता है। हालांकि वक्त के साथ फैशन में बदलाव होने से वार्डरोब में रखी साड़ी पुरानी या आउट ऑफ ट्रेंड हो जाती है। अब समझ नहीं आता इनका क्या किया जाए। वैसे कुछ महिलाएं पुरानी साड़ी किसी को दे देती हैं या फिर साड़ी के बदले बर्तन ले लेती हैं।

अगर अब तक आप भी कुछ ऐसा ही करते आ रहीं है तो अब थोड़ा रुक जाइए। क्योंकि पुरानी साड़ी भले ही वॉर्डरोब की शान कम कर रही हो लेकिन आपके घर की शान बढ़ा सकती है। इन पुरानी साड़ियों की मदद से आप घर को बेहद यूनिक और स्पेशल लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ा क्रिएटिव होने की जरूरत है। उसके लिए हम आपको कुछ आइडियाज भी दे रहे हैं, इससे आपके घर का लुक ही बदल जाएगा। पिलो और कुशन का इस्तेमाल घर के बहुत से एरिया में होता है। चाहे बेडरूम हो या फिर लिविंग रूम, कहीं भी रखने से लुक पर असर पड़ता है। ऐसे में आप पुरानी साड़ियों से बेहतरीन कुशन और पिलो कवर बना सकती हैं। अगल-अलग साड़ियों से बने कवर घर को यूनिक टच देने में मदद करेंगे। ऐसे में अगर कोई गिफ्टेड साड़ी पुरानी हो गई है तो इस तरह से उसे यूज करके दिनभर अपने सामने रख सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments