दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में बस मार्शलों की तैनाती पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बस मार्शलों की तैनात से लेकर रेगुलेर करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मार्शलों को जल्द किया जाएगा रेगुलर
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं बस मार्शलों को आश्वस्त करती हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव एलजी के पास भेजेंगे। जब तक इन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक फरवरी के महीने तक बस मार्शलों को प्रदूषण के खिलाफ मुहीम में जोड़ा जा रहा है। सोमवार से बस मार्शलों का कॉल आउट नोटिस जारी किया जायेगा।