सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उन्हें सुनने के लिए हिंदू, मुस्लिम और सिक्ख समाज से भी आए हैं। सीएम योगी के आने से पहले अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना राजा महेंद्र प्रताप की दी हुई जमीन पर हुई है, इसलिए विश्वविद्यालय पर सभी समाजों का हक है। यहां हर हालत में आरक्षण लागू कर-कर रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर आईटीएम कॉलेज करसुआ के हेलीपैड पर उतरा। वहां से अलीगढ़-खैर मार्ग होते हुए 11 किमी दूर खैर कोतवाली के सामने मैदान पर पहुंचे। मंच पर पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। योगी ने बंटे थे तो कटे थे का जिक्र किया और कहा बटो मत, एक हो, तभी कटने से बचोगे। पहले पेंशन भी समाजवादी पार्टी के लोगों को मिलती थी, आम जनता को नहीं। जब डबल इंजन की सरकार आई तो अब सब जनता को बिना भेदभाव को मिल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की आज खैर में जनसभा है। जिसके लिए सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सुबह 11.50 बजे खैर पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर आईटीएम कॉलेज करसुआ में बने हेलीपैड पर उतरेगा। अलीगढ़-खैर मार्ग से 11 किमी दूर खैर कोतवाली के सामने मैदान पर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहां पर वह करीब 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट करने की अपील करेंगे। जिसके बाद वह की-वोटर्स के साथ बैठक लेंगे। दोपहर 1.10 पर हेलीकॉप्टर से मैनपुरी रवाना हो जाएंगे। अलीगढ़ का ताला उद्योग भी पुर्नरजीवित हो गया है। अब अलीगढ़ में भी अपना विश्वविद्यालय हो गया है। विश्वविद्यालय आपकी पीढ़ी को बनाएगा। यह राजा महेंद्र प्रताप सिंह का विवि आगे बढ़ता है या एएमयू, यह आपको दिखाना है। लाल टोपी और काले कारनामों को पनपते मत दीजिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा वालों ने लोकसभा चुनाव से पहले जो अफवाह फैलाई थी, सब एक्सपोज हो गए। इस बार चुनाव में इनको सफाचिट कर दीजिए। अलीगढ़ की धरती से संदेश जाना चाहिए कि बंटेंगे नहीं एक रहेंगे और सेफ रहेंगे। सीएम ने कहा कि किशनलाल दिलेर और मैं एक साथ सांसद थे, वे बड़े नेक इंसान थे। आपने अनूप प्रधान हाथरस के सांसद बने, अब भाजपा, रालोद, एनडीए ने सुरेंद्र दिलेर को अपना प्रत्याशी बनाया है। विकास और विरासत के समन्वय के प्रत्याशी को चुनें। जब राजवीर सिंह दिलेर का टिकट कटा तो मैंने उनसे बात की, तो उन्होंने कहा था कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरी है। उन्होंने जीवन के अंत तक भाजपा का साथ दिया। अब उनके पुत्र सुरेंद्र दिलेर को मौका दें। उन्होंने कहा कि हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि हम सुरक्षा की गारंटी देंगे। 20 नंवबर को सुरेंद्र दिलेर को जिताने के लिए एक साथ सहयोग दें। कटोगे, तो बटोगे के साथ योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे के साथ उन्होंने संबोधन का समापन किया।
अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट मांगेंगे। वहीं पर सीएम योगी की-वोटर्स के साथ बैठक भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की आज खैर में जनसभा है। जिसके लिए सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सुबह 11.50 बजे खैर पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर आईटीएम कॉलेज करसुआ में बने हेलीपैड पर उतरेगा। अलीगढ़-खैर मार्ग से 11 किमी दूर खैर कोतवाली के सामने मैदान पर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहां पर वह करीब 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट करने की अपील करेंगे। जिसके बाद वह की-वोटर्स के साथ बैठक लेंगे। दोपहर 1.10 पर हेलीकॉप्टर से मैनपुरी रवाना हो जाएंगे।