Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeप्रदेशअवैध निर्माण में भ्रष्टाचार का काला सच, मुकेश बेलदार बेखौफ

अवैध निर्माण में भ्रष्टाचार का काला सच, मुकेश बेलदार बेखौफ

  • :अवैध निर्माण में भ्रष्टाचार, बेलदार की मिलीभगत से पनप रहा अवैध निर्मा ण, एमसीडी प्रशासन मौन
  • :अवैध निर्माण का काला सच, बेलदार की मदद से फल फूल रही हैं मोतीनगर विधानसभा में ईमारतें
  • :बेलदार के  खेल से अवैध निर्माण को बढावा, प्रशासन खामोश क्यों ?
बीस वर्षो से अवैध रूप से तैनात बेलदार मुकेश
बीस वर्षो से अवैध रूप से तैनात बेलदार मुकेश

 

कीर्तिनगर लक्कड मंडी में बनाई जा रही बिना मानकों की ईमारत
कीर्तिनगर लक्कड मंडी में बनाई जा रही बिना मानकों की ईमारत

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के करोलबाग भवन निर्माण विभाग के अधिकारी आखिरकार मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हो रहे अवैध निर्माण पर खामौश क्यों है। पिछले बीस वर्षो से अवैध रूप से तैनात बेलदार पर अभी तक क्यों कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते क्षेत्र में अवैध ईमारतों की भरमार हो रही है। आखिरकार कब तक क्षेत्र में अवैध निर्माण का खेल चलता रहेगा।

मानसरोवर गार्डन में बेलदार मुकेश की सांठ-गांठ से बिना मानकों के तैयार होती ईमारत,
मानसरोवर गार्डन में बेलदार मुकेश की सांठ-गांठ से बिना मानकों के तैयार होती ईमारत,

बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट एवं निगम भवन निर्माण विभाग से जुडे कानूनों व नियमों के अनुसार किसी भी भवन व ईमारतों के निर्माण के लिए बहुत सारे जरूरी नियमों का पालन करना होता है। बिना नक्शा पास कराए कोई भी इंसान अपना भवन नहीं बना सकता, या यूं कहें कि ईमारतों से जुडे मानक पूरे होने के साथ ही आप अपने मकान व ईमारतों का निर्माण कर सकते है। चाहे आप रैजिडेंस प्लॉट पर निर्माण कर रहे हैं या फिर कॉर्मिशियल प्लॉट पर ईमारत का, लेकिन मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र में रामारोड, कर्मपुरा, पंजाबीबाग, मोतीनगर, रमेशनगर, औधोगिक क्षेत्र, कीर्तिनगर, लक्कडमंडी, मानसरोवर गार्डन इलाके में सैकडों ईमारतें निर्माणधीन है, जिसमें रैजिडेंस व कॉमिर्शियल ईमारतें शामिल है। निर्माणधीन ईमारतों में एमसीडी द्धारा जारी नियमों की अवहेलना कर भू-माफिया व बिल्डर्स अपने निजी स्वार्थ के चलते कानून की धजिज्जया उडा रहे है। इससे निगम के नक्शा विभाग को भी लाखों रूपये के राजस्व को छति पहुंच रही है। साथ ही प्रशासन का भी मखौल उडाया जा रहा है। समय रहते हुए अवैध रूप से तैनात बेलदार व बिना मानकों के तैयार होती ईमारतों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो क्षेत्र में अवैध रूप से तैयार हुई ईमारतों पर कभी भी हादसों की घटना हो सकती है।

मानसरोवर गार्डन में बिना मानकों के तैयार हुई ईमारत
मानसरोवर गार्डन में बिना मानकों के तैयार हुई ईमारत
निगम पार्षद पुनित रॉय द्वारा अवैध निर्माण को लेकर निगम प्रशासन को दिया गया लिखित पत्र
निगम पार्षद पुनित रॉय द्वारा अवैध निर्माण को लेकर निगम प्रशासन को दिया गया लिखित पत्र

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी ले संज्ञान: समाजिक संगठन व क्षेत्र वासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद भी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर कोई अंकुश नहीं लग पा  रहा है। इसलिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी विधायक व निगम पार्षद को इसमें संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही अवैध निर्माण पर बेलदार द्वारा की जा रही अवैध कमाई पर भी अंकुश लगना चाहिए।

Previous article
*अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे* नई दिल्ली: भारत का अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट, जो ग्राहक संबंधों और संतुष्टि की अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, हंड्रेड परसेंट ग्राहक संतुष्टि हासिल करने की दिशा में दिल्ली—एनसीआर के लोगों का दिल जीत लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने राजौरी गार्डन स्थित विशाल स्टोर में अपने प्रसिद्ध और सर्वाधिक प्रतीक्षित 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के लकी ड्रा की मेजबानी की। बंपर ड्रा के भाग्यशाली विजेता की घोषणा अभिनेता हर्षवर्धन राणे, अभिनेत्री सांची राय ने की। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार विजेताओं, यानी 10 लाख रुपये के पांच विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। लकी ड्रा में कूपन नंबर -24119993, 24101593, 24133090, 24120633 और 24261640 ने 10—10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सांची राय ने विजेताओं को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ शुभकामना दी। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को भी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में खरीदारी जारी रखने और रोमांचक पुरस्कार जीतते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के दिल्ली-एनसीआर के राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, द्वारका, इंदिरापुरम, करोलबाग, नरेला, फरीदाबाद में फैले हुए हैं। उत्तम नगर और नोएडा सेक्टर—18 में 13 मेगा स्टोर हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट स्टोर आसान ईएमआई विकल्पों के साथ सर्वोत्तम कीमतों पर एलईडी टीवी, घरेलू और रसोई उपकरणों, मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट्स, एक्सेसरीज और बहुत कुछ की व्यापक रेंज के साथ समृद्ध खुदरा अनुभव प्रदान करता है। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के सीईओ करण बजाज ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने लॉन्च के बहुत ही कम समय में यह सफलता हासिल की है। बम्पर ड्रॉ एक ऐसा तरीका है, जिसके द्वारा ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में वापसी करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हम चाहते हैं कि ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचे। हम 50 लाख नकद पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments