:विशेष अथितियों की रही उपस्थिति, मलिक म्यूजिक इंवेंट्स की रही मुख्य भूमिका
:चेयरमैन अनुप जलोटा, मुख्य पैटर्न रोहन जेटली व पैटर्न एवं सांसद मनोज तिवारी दिल्ली सरकार का एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा, जरनल सैक्ट्री संजय मलिक और जरनल सैक्ट्री सचिन चौना का हुआ स्वागत
: प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, ऑडिशन कार्यक्रम रहा सफल

नई दिल्ली। एकता मिशन संस्था ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितारों की खोज 2025 ऑडिशन का आयोजन धूमधाम से किया। जनकपुरी दिल्ली स्थित डी-29 आईआईटीएम आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सिंगर एवं भजन सम्राट अनुप जलोटा, मुख्य पैटर्न रोहन जेटली एवं एकता मिशन पैटर्न मनोज तिवारी उपस्थित रहे।
एकता मिशन सिंगर सितारों की खोज ऑडिशन 2025 में बोलते हुए अध्यक्ष पवन मोंगा।वहीं एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा, जरनल सैक्ट्री संजय मलिक और जरनल सैक्ट्री सचिन चौना ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में वे सब मौजूद रहे। इस ऑडिशन में शामिल हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को अपनी मधुर आवाज के माध्यम से सिंगीग के रूप में दर्शाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकता मिशन का यह ऑडिशन कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।
