
: मानसरोवर गार्डन सी-ब्लॉक श्री सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाता हैं इस यात्रा को, रमेशनगर में जगह-जगह मंदिर सभाओं ने किया रथयात्रा का भव्य स्वागत : समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक समेत सर्वसमाज ने लिया भगवान जग्गनाथ रथयात्रा में आर्शीर्वाद

नई दिल्ली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सी-ब्लॉक मंदिर मानसरोवर गार्डन द्वारा श्री जग्ग्नाथ रथ यात्रा का आयोजन बडी ही धूमधाम से किया। मंदिर सभा द्वारा निकाली गई इस रथयात्रा में सुंदर मनमोहक झाकियों का आयोजन सभी लोगों को मंत्रमुग्ध करने जैसे था।


वहीं जगह-जगह रमेशनगर, मानसरोवर गार्डन में स्थित मंदिर सभाओं ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। पूर्व निगम पार्षद वीना विरमानी, गुलशन विरमानी जी ने रमेशनगर पुलिस बूथ पर मंच लगाकार रथयात्रा का भव्य स्वागत किया साथ ही प्रसाद भी वितरित किया।

वहीं इस दौरान पूर्व निगम प्रत्याशी प्रदीप तिवारी, भाजपा नेता सोनू घई, महामंत्री संतराम, भाजपा नेता संजय अरोडा समेत सैकडों भाजपा कार्यकर्ता व मंदिर सभा से जुडे अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।