बी-86 मानसरोवर गार्डन मैन रोड पर बिना मानकों के तैयार होती ईमारत, पार्ट ऑफ प्रॉपट्री में बनाई गयी है ईमारत।
: क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की लिस्ट पहुंची करोलबाग जोन एमसीडी कार्यालय
: अवैध निर्माण कराने में शामिल अधिकारियों पर गिरेगी गाज, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पत्र का लिया गया संज्ञान
: बी-86 मानसरोवर गार्डन मेन रोड पर निर्माणधीन ईमारत के मानकों की होगी जांच, कैसे तैयार कर ली गई बिना मानकों की ईमारत
बी-86 मानसरोवर गार्डन मैन रोड पर बिना मानकों के तैयार होती ईमारत, पार्ट ऑफ प्रॉपट्री में बनाई गयी है ईमारत का पूर्व का स्वरूप, कैसे बनकर तैयार हुई बिना मानकों की ये ईमारत
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम विभाग के करोलबाग जोन के विभिन्न इलाकों में हो रहे अवैध निर्मार्णो की शिकायतों पर अब जल्द कार्रवाई होने के आसार है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्की संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास पहुंची इन अवैध निर्मार्णो की सूची बोल रही है। वहीं इसके साथ ही क्षेत्र में तैनात रमेशनगर जे0ई0 मानव चौधरी, बेलदार मुकेश व कीर्तिनगर बेलदार विजय पर भी अवैध निर्मार्णो में सांठ-गांठ होने के चलते कार्रवाई जल्द हो सकती है। बताते चले कि पिछले बीस वर्षो से अवैध रूप से तैनात बेलदार मुकेश एक बिल्डिंग पर प्रति लैंटर पांच लाख रूपये की उगाही करने में लगा है।
मानसरोवर गार्डन में बेलदार मुकेश की सांठ-गांठ से बिना मानकों के तैयार होती ईमारत,
वहीं इसके साथ ही निगम अधिकारियों का हवाला देते हुए वो क्षेत्रीय बिल्डरों काे डेमोलिशन, तोडफोड व ईमारतों पर बुलडोजर चलाने की धमकी देकर पिछले बीस वर्षो में अवैध उगाही के इस काले भ्रष्टाचारी कारनामों को अंजाम दे रहा है। कई बार शिकायत होने व एनजीओ0, समाजिक संगठनों व संबंधित क्षेत्रों के समाचार पत्रों में आई शिकायतों के बावजूद अभी तक रमेशनगर वार्ड नंबर -91 में बना बैठा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए लिखित पत्रों के माध्यम से अब मुकेश बेलदार पर कार्रवाई होना तय है।
कीर्तिनगर लक्कड मंडी में बनाई जा रही बिना मानकों की ईमारत
नाम न बताने की शर्त पर एक बिल्डर ने बताया कि क्षेत्रीय जे0ई0 के साथ अच्छी सांठ-गांठ होने के चलते बेलदार मुकेश एरिये में मनमाने ढंग से पैसों की वूसली कर रहा हैं और अपनी अकूत संपत्ति को बना रहा है। अगर मुकेश बेलदार की संपत्ती की जांच सीबीआई व ईडी विभाग से कराए। ताकि इसके द्वारा कमाई गई बीस वर्षो की कमाई का अंदाजा लगाया जा सके। इसके साथ ही जिन ईमारतों की सूची निगम विभाग में पहुंची हैं उन ईमारतों में नगर निगम विभाग द्वारा जारी मानकों का उल्लंघन किया गया है, साथ ही बडे पैमाने पर इन ईमारतों का पार्ट-ऑफ प्रॉपटी में बनाया गया है। एक बेलदार की सांठ-गांठ से तैयार इन ईमारतों में मानकों की कमी है।
मानसरोवर गार्डन में बिना मानकों के तैयार हुई ईमारत
सूचि में शामिल ईमारतों में डी-50 मानसरोवर गार्डन,एफ-30, ए-32 मानसरोवर गार्डन, बी-86 मानसरोवर गार्डन, ए-26 मानसरोवर गार्डन, बी-41/9-10 डबल स्टोरी रमेश नगर, 56 से लेकर 59 डबल स्टोरी रमेशनगर, मैट्रो स्टेशन गेट नंबर-4, बी-29 /3 डबल स्टोरी रमेशनगर ए-8 मानसरोवर गार्डन, बी- 39 मानसरोवर गार्डन व 1/68 कीर्तिनगर डब्ल्यूएचएस आदि ईमारतें हैं, जिनमें मानकों की कमी को बताया गया है।
करोलबाग जोन डीसी- अभिषेक कुमार मिश्रा
: मानकों की कमी पाने पर की जाए कार्रवाई:
स्वर्ण दिल्ली समाचार पत्र डिजिटल टीम का सर्वे कहता है कि निगम द्वारा जारी भवन निर्माण मानकों की अनदेखी पाएं जाने पर ही संबंधित विभाग इन ईमारतों पर उचित कार्रवाई करे, साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से तैनात बेलदारों पर भी शिकंजा कसा जाए।
निगम पार्षद पुनित रॉय द्वारा अवैध निर्माण को लेकर निगम प्रशासन को पूर्व में दिया गया एक लिखित पत्र
क्षेत्रीय विधायक ले संज्ञान
भाजपा विधायक श्री हरीश मदनलाल खुराना जी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्मार्णो के कार्यो पर कार्रवाई को लेकर गंभीरता से संज्ञान ले, ताकि सरकारी राजस्व को बचाया जा सके, साथ ही करोलबाग जोन व मोतीनगर विधानसभा में अवैध निर्मार्णो पर अंकुश लगाया जा सके, ताकि इन निर्मार्णो से होने वाले हादसों से बचा जा सके।