
- : वार्ड नंबर 16 आजादपुर की निगम पार्षद सुमन दीदी के जन्मदिन पर दी केक काटकर बधाई
- : भाजपा कार्यकर्ता संग पहुंचे निगम प्रत्याशी प्रदीप तिवारी

- नई दिल्ली। वार्ड नंबर 16 की मृदुभाषी मेहनती व जन-जन की प्रिय बहन सुमन दीदी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व निगम प्रत्याशी भाई प्रदीप तिवारी ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर प्रदीप तिवारी अपने भाजपा कार्यकर्ता मित्र के संग उनसे मिलने पहुंचे और बडी बहन समान उन्हें शिष्टाचार के साथ केक खिलाया। इस मौके पर सुमन दीदी ने भी प्रदीप तिवारी को अपना आर्शीर्वाद दिया और उन्हें ऐसे ही कर्मठता के साथ क्षेत्र में भाजपा नीतियों के तहत कार्य करने की प्रेरणा दी।
-
भाजपा निगम पार्षद सुमन दीदी को दी जन्मदिन की बधाई देते प्रदीप तिवारी